Monday, April 21, 2008

सक्रिय फिर से.. पहले की लिखी रखीं हैं...

जिसे, जब, जैसे
होना था,
वो, तब,
नहीं है,
शेष किसे, कब कैसे
होना है,
फर्क पड़ता है?
नहीं
नहीं ही पड़ता है
कोई हो के भी नहीं,
तुम भी नहीं,
ऐसा क्यों है !!

No comments: